इन्दिरा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव 2025 का हुआ रंगारंग शुभारम्भ 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच 21 सितम्बर। मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल तथा अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ इन्दिरा स्टेडियम में दीप प्रज्जवलित कर मॉ सरस्वती एवं पं. दीन दयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर तथा खुले आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़कर तथा तीन धनुष चलाकर तीरन्दाज़ी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। बहराइच विधानसभा के बालक व बालिकाओं द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। लोकसभा क्षेत्र-56 बहराइच अन्तर्गत सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा का भव्य शुभारम्भ हुआ। विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा 21 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होंगी। विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों के लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गोंड ने सांसद खेल महोत्सव 2025 अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए उचित मंच प्रदान करना है। उन्होंने प्रतिभागियों का आहवान किया कि इस आयोजन का भरपूर लाभ उठायें। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकातना है कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा व संजय जायसवाल, ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह, नन्हे लाल लोधी, डिम्पल जैन, सुरेश गुप्ता, अरूणेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, सतीश सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, सभासद प्रतिनिधि मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। अन्त में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता मंे अनुपमा धानुक उप क्रीड़ाधिकारी, मो. आरिफ, रोहित सिंह, विनोद कुमार, ओमकार नाथ, ऐश्वर्या पाठक, नित्यानन्द पासवान, रंजीत कुमार आदि निर्णायक की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार गुप्ता व अखिलेश चौधरी तथा नगर पालिका, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर के छात्रों द्वारा योगासन एवं लोकनृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अमित पाण्डेय द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में नगर पालिका, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया गया।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें