
लखनऊ, 17 सितम्बर 2025।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) लखनऊ केंद्र ने मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज़ हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटा) और मध्यम से तेज़ वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार—
बलिया, कासगंज, मऊ, देवरिया, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, संभल और बिजनौर जिलों में तेज़ वर्षा के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना अधिक है।
वहीं, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, प्रयागराज, ग़ाज़ीपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, झांसी, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ बिजली चमकने और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। साथ ही खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले क्षेत्रों में मौजूद लोगों को सलाह दी गई है कि वे आकाशीय बिजली से बचने के लिए तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर जाएँ।

Author: HIND LEKHNI NEWS
हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित एक विश्वसनीय मंच है, जो निष्पक्ष, सटीक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरें समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करता है।