
कर्नलगंज, गोंडा।कर्नलगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फाउंडेशनल लर्निंग एंड न्यूमेरेसी (FLN) प्रशिक्षण-2025 का पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत अध्यापकों को बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान की शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए विशेष जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण 50-50 शिक्षकों के समूह में संचालित किया जा रहा है। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मोहम्मद इकबाल के साथ संदर्भ दाता आलोक दीक्षित, कमलेश कुमार यादव, हरि प्रसाद यादव और कृष्ण कुमार तिवारी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
आज चौथे दिन शिक्षकों को गणित कक्षाओं में टीएलएम (TLM) के प्रयोग, सतत आकलन, 42 दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण और अंग्रेजी पुस्तक संतूर (कक्षा-3) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इससे पहले भाषा की वीणा-1 और गणित मेला पुस्तकों पर प्रशिक्षण कराया गया था।
एआरपी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को बच्चों को रोचक और प्रभावी ढंग से पढ़ाने की विधियां सिखाना है, ताकि कर्नलगंज ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में सबसे निपुण बन सके।
खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे अध्यापक सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसका सकारात्मक असर समाज और शिक्षा व्यवस्था पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि “मुख्यालय से आने के बाद जिले का पहला ब्लॉक कर्नलगंज पड़ता है, इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि यह ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी बने।”
इस अवसर पर प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों में आकांक्षा प्रतिभा शाक्य, शिल्पी सिंह अश्विनी शर्मा, मनीषा, अनूप कुमार, दीपक, हेमा सिंह, संगीता, रूबी वर्मा, रामनरेश वर्मा सहित कई अन्य अध्यापक/अध्यापिकाएं सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)