
गोंडा। स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम इतिहास और वीर शहीदों के अदम्य साहस को याद करने के उद्देश्य से आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का समापन शुक्रवार को टाउन हॉल गांधी पार्क में गरिमामय माहौल में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समापन कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने काकोरी कांड के वीर सेनानियों के साहस और बलिदान को विस्तार से याद किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार 9 अगस्त 1925 को स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी सरकार की नीतियों के विरोध में काकोरी ट्रेन से सरकारी धन लूटकर स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूती दी थी। यह घटना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और ऐतिहासिक प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से परिचित कराया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि शहीदों के त्याग और बलिदान को हमेशा स्मरण रखना हम सबका कर्तव्य है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग बनाते हैं।समारोह के उपरांत, जिला कारागार परिसर में अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लाहिड़ी जी को काकोरी कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 17 दिसंबर 1927 को गोंडा जेल में फांसी दी गई थी।माल्यार्पण के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गोंडा की धरती शहीद लाहिड़ी जैसे वीरों के कारण गर्व से भरी हुई है और हमें उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना है।इस पूरे आयोजन ने जिले में देशभक्ति और सम्मान की भावना को प्रबल किया तथा स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)