“गोण्डा RTO में फिटनेस का फिक्स खेल! दलाल-आरआई की साठगांठ का खुलासा”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाड़ी जा नम्बर प्लेट खोलता ड्राइवर
       गाड़ी का नम्बर प्लेट खोलता ड्राइवर

गोण्डा। जिले के परिवहन विभाग (RTO) में गाड़ियों की फिटनेस कराने और अन्य कार्यों को लेकर बड़ा घोटाला उजागर होने की चर्चा तेज है। सूत्रों के मुताबिक, विभाग में दलालों और क्षेत्रीय निरीक्षक (RI) की मिलीभगत से एक संगठित दलाली नेटवर्क संचालित हो रहा है।

वैगन नंबर प्लेट के गाड़ी का फिटनेस
      बिना नंबर प्लेट के गाड़ी का फिटनेश

जानकारी के अनुसार, यदि वाहन मालिक किसी दलाल के माध्यम से अपना वाहन फिटनेस के लिए लाता है तो उसका पूरा काम बिना किसी आपत्ति के आसानी से हो जाता है, चाहे वाहन की तकनीकी स्थिति जैसी भी हो। वहीं, यदि कोई वाहन मालिक खुद सीधे परिवहन विभाग पहुंचकर अपना फिटनेस या अन्य RTO से जुड़ा काम कराने की कोशिश करता है, तो उसके वाहन में तमाम प्रकार की कमियां निकाल दी जाती हैं और उसे बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।

आर आई साहब का नहीं दिख नट बोल्ट कर दिया फिटनेस
आर आई साहब को नहीं दिखा नंबर प्लेट का नट बोल्ट और रिपिट कर दिया फिटनेस

सूत्र बताते हैं कि आरआई सीधे दलालों या वाहन मालिकों से मिलने के बजाय एक अन्य व्यक्ति विक्रांत वर्मा और विभाग के ड्राइवर के जरिए इस खेल को संचालित कर रहे हैं। आरोप है कि ये दोनों व्यक्ति दलालों और आरआई के बीच पुल का काम करते हैं, जिससे वाहन मालिकों को मजबूरी में दलालों की शरण लेनी पड़ती है।

आर आई और दलालों के बीच का पुल विक्रांत वर्मा
आर आई और दलालों के बीच का पुल विक्रांत वर्मा

स्थानीय लोगों और वाहन मालिकों का कहना है कि इस तरह की मिलीभगत से न केवल आम जनता परेशान हो रही है, बल्कि सरकारी व्यवस्था की साख भी गिर रही है। परिवहन विभाग के इस कथित भ्रष्टाचार पर उच्च अधिकारियों और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

स्कूल वाहन बना प्राचार्य वाहन हो गया फिटनेस
स्कूल वाहन बना प्राचार्य वाहन हो गया फिटनेस

 

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें