

गोंडा, कर्नलगंज। कर्नलगंज क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी की दुकान से हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। करनैलगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कादीपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी सुनील चौधरी के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका साथी खेमराज, जो मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, उसे भी पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरातों से भरा बैग, ₹18,500 नकद, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
गौरतलब है कि यह चोरी 21 जुलाई को बालकरामपुरवा में स्थित महेश ज्वेलर्स की दुकान में की गई थी। इस घटना में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में करनैलगंज कोतवाली पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की सराहना करते हुए जल्द ही पूरे गिरोह के पर्दाफाश की बात कही है। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और तत्परता का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज