
करनैलगंज (गोंडा): ग्राम पंचायत सरैयां के मजरा पाण्डेय पुरवा में चल रहे निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान परितोष सिंह और पंचायत सचिव अभिषेक सिंह पर मिलीभगत कर घटिया गुणवत्ता वाली पीली ईंटों से निर्माण कार्य करवाने का गंभीर आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह ईंटें मजबूती और टिकाऊपन के मानकों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरतीं, जिससे न केवल सरकारी धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि विकास कार्यों की साख पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है। ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि निर्माण कार्य महज़ कागजों पर पूरा दिखाया जा रहा है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है।
ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के अंतर्गत हो रहे इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी से सरकार की मंशा और योजनाओं की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ग्रामीण ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, “यह सारा खेल सिर्फ पैसा हड़पने के लिए रचा गया है, यहां विकास सिर्फ कागजों पर हो रहा है।”
जब इस मामले पर जिला पंचायती राज विभाग से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो अधिकारियों ने जांच का आश्वासन तो दिया, लेकिन ग्रामीणों को इस बात का भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि पहले भी ऐसी कई जांचें केवल औपचारिकता बनकर रह गईं, जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन ऐसे मामलों से योजनाओं की साख को गंभीर चोट पहुंचती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष और अविश्वास का माहौल बढ़ता जाएगा।
ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच हो, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण व पारदर्शी प्रणाली लागू की जाए।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन इस भ्रष्टाचार पर सख्त कदम उठाता है या यह मामला भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में दब कर रह जाएगा।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)