शिवम सिंह बनाए गए नेशनल लोकतांत्रिक से गोंडा जिले का जिलाध्यक्ष।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गोंडा। नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी ने संगठन विस्तार एवं मिशन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से एक अहम नियुक्ति की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुखिया डॉ. सुहैल चौधरी तथा उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव ओम सरन सैनी की सहमति से शिवम सिंह (पुत्र उदय प्रताप सिंह), निवासी गायघाट धानेपुर, गोंडा को जिला अध्यक्ष – गोंडा के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति दलित, पिछड़ों व वंचित वर्गों के हितों की रक्षा, संविधान संरक्षण और “सर्वजन हिताय – सर्वजन सुखाय” की विचारधारा को आगे बढ़ाने हेतु की गई है। साथ ही यह भी अपेक्षा की गई है कि शिवम सिंह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संघर्ष और मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से योगदान देंगे।

पार्टी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में निर्देश दिया गया है कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश भर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिवम सिंह को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में गोंडा जनपद में संगठन को नए आयाम देने की आशा व्यक्त की।

 

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें