कर्नलगंज को मिलेगा इंडोर स्टेडियम और कम्युनिटी सेंटर, ₹498.16 लाख की विकास कार्ययोजना शासन को भेजी गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा |मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (CM-VNY) के अंतर्गत कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के लिए ₹498.16 लाख की व्यापक कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी गई है। इस योजना के अंतर्गत नगर के नगरीय ढांचे को मजबूती देने के उद्देश्य से इंडोर स्टेडियम, डिजिटल पुस्तकालय/स्टडी सेंटर और कम्युनिटी सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण प्रस्तावित है।

यह कार्ययोजना जिलाधिकारी कार्यालय, गोंडा द्वारा नगर निकाय की प्राथमिकताओं एवं जन अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जैसे ही शासन से स्वीकृति प्राप्त होगी, निर्माण कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

प्रमुख प्रस्तावित विकास कार्य: 

1. इंडोर स्टेडियम (₹180.30 लाख):

नगर के युवाओं और खिलाड़ियों को आधुनिक खेल अधोसंरचना प्रदान करने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है। इससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को नया मंच मिलेगा और स्थानीय खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

2. डिजिटल पुस्तकालय/स्टडी सेंटर (₹58.41 लाख):

छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए एक आधुनिक अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें डिजिटल संसाधनों के साथ-साथ शांत और अनुकूल अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

3. कम्युनिटी सेंटर (₹259.45 लाख):

सामाजिक, सांस्कृतिक व सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बहुउद्देशीय कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा, जो नागरिकों के संवाद, आयोजन और सहभागिता का मजबूत केंद्र बनेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि ये परियोजनाएं कर्नलगंज के शहरी परिदृश्य को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ युवाओं, छात्रों और नागरिकों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएंगी।

यह कार्ययोजना कर्नलगंज को शहरी विकास की नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने का सशक्त कदम साबित होगी।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें