
कर्नलगंज, गोंडा |नगर के भैरवनाथ पुरवा मोहल्ले में स्थित खुला नाला स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। शनिवार रात इस नाले में एक गाय गिर गई, जिसे रविवार सुबह नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों और मोहल्लेवासियों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना ने एक बार फिर नगर पालिका की लापरवाही और इस खुले नाले की खतरनाक स्थिति को उजागर कर दिया है।
स्थानीय निवासी कृष्णपाल सिंह के मकान के बगल में बना यह नाला बिना ढंके होने के कारण लगातार हादसों की वजह बन रहा है। नाले के आसपास उगी झाड़ियों में सांपों का खतरा भी बढ़ गया है। कुछ दिन पहले ही मोहल्ले के निवासी राधेश्याम सोनी के घर में सांप घुसने की घटना से लोगों में दहशत फैल गई थी।
नाले के बगल की पुलिया की दीवार भी ढह चुकी है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं के लिए यह जगह बेहद खतरनाक हो गई है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार नगर पालिका परिषद को नाले को ढंकने और सफाई के लिए अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
युवा समाजसेवी एवं सभासद प्रतिनिधि साजिद सिद्दीकी ने नगर पालिका की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “नाले पर पत्थर न होने से हर दिन खतरा बना हुआ है। अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।”
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि खुले नाले को जल्द से जल्द ढंका जाए और आसपास की झाड़ियों को साफ कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए। नागरिकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)