


कर्नलगंज, गोण्डा। शनिवार की दोपहर कुर्मिन पुरवा गोनवा निवासी सचिन (उम्र लगभग 17 वर्ष) खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के बाद जैसे ही घर पहुँचा, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन घबराकर तुरंत उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उसे सीएचसी कर्नलगंज रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। किशोर की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे सर्पदंश का मामला बता रहा है, तो कोई हार्ट अटैक का। वहीं, मृतक की बहन का कहना है कि खेत में छिड़की गई जहरीली दवा के रिएक्शन से सचिन की मौत हुई है। बहन का यह भी आरोप है कि सचिन की उम्र अभी 18 वर्ष से कम है, फिर भी उसे खेत में दवा छिड़कने के लिए ले जाया गया।
फिलहाल, मौत के असली कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर ही वास्तविक कारण सामने आ सकेगा। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले की जांच के बाद ही मृत्यु का असली कारण पता चल सकेगा।
