वन महोत्सव के अवसर पर समाजसेवी चन्दन वर्मा ने स्कूली बच्चों को वितरित किए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। वन महोत्सव के अवसर पर जिले के प्रख्यात युवा समाजसेवी चन्दन कुमार वर्मा ने एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को पौधे वितरित किए और वृक्षारोपण के महत्व को सरल शब्दों में समझाया।

जनपद गोंडा से लगभग 24 किलोमीटर दूर जन्मे चन्दन वर्मा युवाओं के लिए प्रेरणा बनते जा रहे हैं। पिछले सात वर्षों से वे अपने निजी संसाधनों से निरंतर पौधारोपण अभियान चला रहे हैं। अब तक उन्होंने लगभग 1150 पेड़ लगाए हैं और 480 पेड़ों का संरक्षण भी किया है।

चन्दन वर्मा ने बताया कि यह अभियान एक छोटी बच्ची के आग्रह से शुरू हुआ था। उस बच्ची ने उनसे निवेदन किया था कि वे अपने संपर्कों के माध्यम से लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। तभी से उन्होंने इसे जीवन का मिशन बना लिया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान वजीरगंज सुशील जायसवाल, समाजसेवी अवधेश सिंह, हीरालाल वर्मा सहित सुमेधा वर्मा, हेमंत, रामायण शुक्ला, अंकित वर्मा, शिवपूजन पांडेय, कांस्टेबल भूपेंद्र प्रताप, कांस्टेबल लालू प्रसाद वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

चन्दन वर्मा ने बताया कि यह अभियान प्रतिवर्ष 7 जुलाई को उनके जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है, लेकिन इस वर्ष केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।

इस प्रेरणादायक कार्य के माध्यम से चन्दन वर्मा ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें