युवक पर घात लगाकर हमला, दाँत काटकर किया घायल – तहरीर के बावजूद नहीं हुई कोई कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा: युवक पर घात लगाकर हमला, दाँत काटकर किया घायल – तहरीर के बावजूद नहीं हुई कोई कार्यवाही

कर्नलगंज (गोण्डा)। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ निजी कार्य से घर से निकले एक युवक पर घात लगाकर हमला किया गया। घटना 7 जुलाई को दोपहर लगभग 2:30 बजे की है, जब भोंका गाँव निवासी युवक कर्नलगंज बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे विपक्षी निजामुद्दीन (उम्र 50 वर्ष), निवासी नैके पुरखा, माँजों भोंका, थाना कर्नलगंज, ने चौरी चौराहा के पास युवक की बाइक को जबरन रोककर उस पर हमला कर दिया।

युवक के विरोध करने पर हमलावर ने उसे बेरहमी से पीटा और यहाँ तक कि गुस्से में आकर दाँत से काट लिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की चीख-पुकार सुनकर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली कर्नलगंज में लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है,थाना प्रभारी कर्नलगंज तेज प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है,जांचकर कार्यवाही की जा रही है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें