चकमार्ग अतिक्रमण शिकायत पर त्वरित कार्रवाई, सीमांकन में मार्ग पाया गया खाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 24 जून 2025 – शासन की प्राथमिकता के अनुरूप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा के निर्देशन में जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में तहसील मनकापुर के ग्राम गोहन्ना निवासी अकबर अली द्वारा किए गए चकमार्ग अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया।

प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन और निशानदेही की कार्यवाही ग्रामवासियों की उपस्थिति में कराई गई, जिसमें संबंधित चकमार्ग को पूरी तरह खाली पाया गया।

इस संबंध में जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने स्वयं अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिकायत का त्वरित निस्तारण कर दिया गया है और चकमार्ग पर कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया।

ग्रामवासियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और भरोसा जताया कि जन समस्याओं का इसी प्रकार से तत्काल समाधान मिलता रहेगा।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें