

कर्नलगंज : गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरयू रेलवे स्टेशन पर आज एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक लखनऊ से गोरखपुर जा रही ट्रेन में सफर कर रहा था। ट्रेन के सरयू रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वह अचानक प्लेटफार्म पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर बांकेलाल ने बताया कि मृतक की पहचान मोबाइल फोन के जरिए की गई। युवक की पहचान 30 वर्षीय बृजराज गौड पुत्र रामकृष्ण गौड निवासी आजाद नगर कॉलोनी, रुस्तमपुर, रामगढ़ ताल, गोरखपुर के रूप में हुई है।
परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया, जिसके बाद शव को मृतक के भाई ऋषिराज को सौंप दिया गया। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज