

कर्नलगंज/बाराबंकी।
बाराबंकी जिले में घाघरा नदी पर बना संजय सेतु एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुल की स्थिति खराब होने के चलते कर्नलगंज से लखनऊ की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को अब बहराइच रूट के जरिए भेजा जा रहा है। कर्नलगंज के हजूरपुर मोड़ के पास पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन कर वाहनों को बहराइच की दिशा में मोड़ते हुए लखनऊ के लिए रवाना किया जा रहा है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लें और घाघरा पुल से होकर सफर न करें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि लखनऊ जाने के लिए यात्री या तो अयोध्या-फैजाबाद होकर या फिर बहराइच के रास्ते से ही जाएं।
पुल के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है। यह पुल क्षेत्र के लिए एकमात्र मुख्य संपर्क मार्ग है और इसके बंद होने से यात्रियों व व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज