सब इंस्पेक्टर का संदिग्ध ऑडियो वायरल, सपा ने उठाए सवाल, पुलिस मौन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

अमेठी, 1 जून 2025

जनपद अमेठी से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक व्यक्ति से तमंचे की खरीदारी को लेकर बातचीत और किसी फर्जी व्यक्ति को जेल भेजने की चर्चा सुनाई दे रही है।

वायरल ऑडियो में जिस पुलिसकर्मी की आवाज बताई जा रही है, वह सब इंस्पेक्टर हेम नारायण सिंह के रूप में पहचानी जा रही है। हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि हिन्द लेखनी न्यूज नहीं करता है।

ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर तीखे सवाल उठाए हैं। पार्टी ने पूछा है कि अगर वायरल ऑडियो सच है, तो क्या यह कानून व्यवस्था की गंभीर अनदेखी नहीं है?

फिलहाल, अमेठी पुलिस या संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामला संवेदनशील होने के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं और लोग पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठा रहे हैं।

हिन्द लेखनी न्यूज अपने पाठकों से अपील करता है कि बिना सत्यापन किसी भी वायरल सामग्री पर भरोसा न करें।

(हिंद लेखनी न्यूज़ के लिए – विशेष संवाददाता)

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें