
कर्नल गंज नगर पालिका वार्ड नंबर 25 भैरोनाथ पुरवा इस भीषण गर्मी में बीते कई दिनों से पानी की समस्या से लोगों का बुरा हाल आम जनमानस को प्रतिदिन पानी की किल्लत ने मोहल्ले वालों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । नगर पालिका के इस वार्ड में कई दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। न नलों से पानी की बूंद टपकती है और वहीं टंकी में पानी का नामों निशान है पानी की इस किल्लत को लेकर मोहल्ले में हाहाकार मचा हुआ है।
सभासद द्वारा कई बार कराया गया अवगत फिर भी कोई समाधान नहीं
वार्ड 25 से सभासद साबिर द्वारा जल संकट समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया। उनका कहना है कि कई बार तो फोन भी रिसीव नहीं होता है ।

Author: Ashish Kumar chourasiya
Post Views: 48