


बाराबंकी, 28 मई 2025 – जिले के निजामपुर गांव में आज का दिन गर्व और प्रेरणा से भरा रहा, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से भेजा गया शुभकामना पत्र और उपहार गांव के होनहार छात्र रामकेवल को भेंट किया गया। रामकेवल हाल ही में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अपने गांव के पहले छात्र बने हैं।
राहुल गांधी की ओर से यह उपहार और संदेश बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने स्वयं रामकेवल के घर जाकर सौंपा। इस मौके पर सांसद ने रामकेवल और उनके परिवार को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह क्षण न केवल रामकेवल के लिए, बल्कि पूरे निजामपुर गांव के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक बन गया।
सांसद तनुज पुनिया ने कहा, “शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे मजबूत माध्यम है। रामकेवल की यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। राहुल गांधी जी का यह कदम ग्रामीण शिक्षा को संबल देगा।”
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की संवेदनशील राजनीतिक भागीदारी से गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा।
रामकेवल ने भी इस अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगे और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहते हैं।
यह घटना साबित करती है कि यदि सार्थक राजनीति और शिक्षा का संगम हो, तो ग्रामीण भारत भी आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बन सकता है।
