
कर्नलगंज, गोंडा। थाना क्षेत्र के चरसड़ी गांव निवासी राम जग की पत्नी, उम्र लगभग 60 वर्ष, सोमवार को दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ कर्नलगंज से दवा लेकर केसईं पुरवा नारायणपुर माझा स्थित अपने मायके जा रही थी।
रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण दोनों ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ से गोंडा की ओर जा रही 4012 नंबर की ट्रेन, जो दिल्ली से दरभंगा जा रही थी, ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)