कर्नलगंज के भैरोनाथ पुरवा में छह महीनों से जलापूर्ति ठप, लोग परेशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज, गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 25, मोहल्ला भैरोनाथ पुरवा के निवासी बीते छह महीनों से गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। मोहल्ले के आधे हिस्से में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सभासद प्रतिनिधि साजिद सिद्दीकी ने कई बार नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मोहल्ले के निवासी अलीशेर, शमशाद, रईसुन, जाहिरा, सैफ और लारैब ने बताया कि उन्हें पीने और घरेलू कार्यों के लिए पानी बगल के मोहल्ले से लाना पड़ता है या फिर बाजार से खरीदना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद भी उनकी समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। मोहल्ले में जलापूर्ति न होने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

लोगों का कहना है कि नगर पालिका की चुप्पी से उनमें आक्रोश बढ़ रहा है और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भैरोनाथ पुरवा के वासियों ने प्रशासन से जलापूर्ति बहाल करने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india