कर्नलगंज में मंदिर ठाकुर रामजानकी की जमीन पर अवैध निर्माण, एफआईआर की मांग तेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज, गोंडा। कस्बा कर्नलगंज के बालकरामपुरवा में स्थित ठाकुर रामजानकी चतुर्भुजी मंदिर की संपत्ति पर अवैध निर्माण का गंभीर मामला सामने आया है। मंदिर के सर्वराकार घनश्यामदास चेला धर्मदास ने उपजिलाधिकारी, जो मंदिर के प्रशासक भी हैं, से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस कृत्य को धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ और मंदिर की संपत्ति पर अतिक्रमण बताया है।

घनश्यामदास के अनुसार, मंदिर की आराजी गाटा संख्या 427 पर देवीदयाल पुत्र पारसनाथ द्वारा पहले अवैध निर्माण का प्रयास किया गया था। इस संबंध में 28 अप्रैल 2025 को उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत भी दी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रशासन की इस लापरवाही का लाभ उठाते हुए 18 और 19 मई की रात को देवीदयाल ने चुपचाप निर्माण कार्य शुरू कर छत तक डलवा दी और जमीन पर कब्जा कर लिया।

घनश्यामदास ने इसे सुनियोजित अतिक्रमण बताते हुए देवीदयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह मामला धार्मिक और सामुदायिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा सकता है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है, क्योंकि यह मंदिर क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

समुदाय ने प्रशासन से अपील की है कि वह तत्काल हस्तक्षेप कर मंदिर की संपत्ति को सुरक्षित करे और भविष्य में इस प्रकार के अवैध कब्जों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामले पर नज़र रखी जार ही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india