तीन मासूम दोस्तों की डूबकर मौत से गांव में मातम, एक साथ उठे जनाजे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहेट मौजा डेहरास में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के ये तीन बच्चे खेत के पास पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में नहाने गए थे। गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे उसमें फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस हृदयविदारक हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास होकर घटनास्थल की ओर दौड़े, उनकी चीख-पुकार से माहौल ग़मगीन हो गया। गांव में मातम पसर गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं। मृत बच्चों की पहचान 9 वर्षीय निगम उर्फ राजा बाबू पुत्र जिलेदार, 10 वर्षीय राजन पुत्र स्व. दयाशंकर और 10 वर्षीय राजा पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है। तीनों गहरे मित्र थे और अक्सर साथ में खेलते-कूदते थे।

बताया गया कि तीनों बच्चे गांव से लगभग 200 मीटर दूर सरयू नहर के किनारे खेत में बने गड्ढे में नहाने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है और मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में आपदा विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

एक साथ तीन मासूमों की मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। जहां खेल-कूद और हंसी-ठिठोली की आवाजें गूंजती थीं, वहां अब सिर्फ सन्नाटा है। एक ही दिन तीन जनाजों के उठने से गांव की फिजा तक शोक में डूब गई है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें