


गोंडा। कर्नलगंज आज दिनांक 18/05/2025 को समाज वादी पार्टी के छात्र सभा की नगर कमेटी का गठन छात्र सभा के जिला अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंह के दिशा निर्देश अनुसार मो0 साजिद सिद्दीकी के नेतृत्व में छात्र सभा नगर कमेटी का गठन किया गया।
छात्र सभा से जुड़े कई साथियों को दी गई जिम्मेदारी
1. महासचिव मोहम्मद सईद
2. उपाध्यक्ष मोहम्मद सूफियान,नियातुल हक़, अबूबकर
3.कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनस
4. मीडिया प्रभारी आशीष कुमार चौरसिया
5. सचिव सहीम सलमानी, मोहम्मद आबिद , कैफ मालिक, मोहम्मद अमन, मोहम्मद अरमान, रोशन आलम, मोहम्मद साहिल अंसारी , नूरुल हदा, मोहम्मद आमिर अंसारी
6. सदस्य फैय्याज सिद्दीकी, दिव्यांश ओझा, फखरुद्दीन, जियाउद्दीन, आकाश पाण्डेय
अगर छात्रों पर हुए अत्याचार तो छात्र सभा करेगा आंदोलन
साजिद सिद्दीकी जी ने कमेटी गठन उपरांत प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि अगर कर्नल गंज/ गोंडा में छात्रों के ऊपर अगर कोई उत्पीड़न होता है तो समाजवादी पार्टी छात्र सभा के सभी सदस्य एक जुट होकर उस समस्या को लेकर जो उचित प्रक्रिया कर छात्रों को न्याय दिलाने वा उनके हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
