
कुशीनगर। शिवरोही क्षेत्र के निवासी सूर्य नाथ सिंह के पुत्र सुन्दरम सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की हाइस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और परिजनों का नाम रोशन किया है।
मंगलवार को घोषित परिणाम में सुन्दरम ने कुल 500 अंकों में से 448 अंक, यानी 90% अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
पिता ने बेटे की मेहनत लगन को सराहा
पी एन नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र सुन्दरम शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उनके पिता जी सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि सुन्दरम ने कठिन परिश्रम, लगन और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है।
शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया
सुन्दरम की इस उपलब्धि पर शिक्षकों, शुभचिंतकों और ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author: Ashish Kumar chourasiya
Post Views: 180