चचरी पुलिस चौकी विवादों में घिरी, चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जनपद गोंडा, कर्नलगंज – 12 मई 2025कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चचरी पुलिस चौकी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि डॉ. परमेश्वर सिंह अपने समर्थकों के साथ चचरी चौकी पहुंचे और वहां चौकी प्रभारी रमेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चौकी परिसर में नारेबाजी करते हुए चौकी प्रभारी पर अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए।

डॉ. परमेश्वर सिंह ने चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों से लकड़ी चिरवाने के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं और रकम न देने पर उनकी लकड़ी जब्त कर ली जाती है। उन्होंने चौकी भवन के भीतर रखी लकड़ी को इस आरोप का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया। इसके अलावा दुकानदारों और ग्रामीणों से भी नियमित रूप से अवैध वसूली करने की बात कही गई है।

भीड़ से बात करते हुए थाना प्रभारी श्रीधर पाठक

प्रदर्शन के दौरान डॉ. सिंह ने एक और घटना का हवाला देते हुए बताया कि रविवार की रात दुर्गेश प्रताप सिंह अपने खेत में पानी भर रहे थे, तभी चौकी प्रभारी ने उनकी लाठी, टॉर्च और मोबाइल छीन लिए। जब अगले दिन उनका भतीजा डब्बू सिंह चौकी गया तो चौकी प्रभारी ने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

पीड़ित राजबहादुर
पीड़ित राजबहादुर

स्थिति को देखते हुए डॉ. परमेश्वर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली कर्नलगंज पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चौकी प्रभारी रमेश यादव को तत्काल हटाने की मांग की गई है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, अशोक सिंह, गणेश प्रसाद शुक्ला समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे। चौकी परिसर ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारों से गूंजता रहा।

फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन क्षेत्रीय जनता चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग पर अडिग है।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें