खुलेआम हो रहा अवैध मिट्टी खनन, डीएम के निर्देश पर छापेमारी से खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का मामला एक बार फिर सामने आया है। जेसीबी और डंपरों के माध्यम से दिन-रात हो रहे इस खनन की शिकायत सोशल मीडिया पर मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। बुधवार की देर रात खनन विभाग की टीम ने ग्राम नगवाकला में छापेमारी कर मौके पर अवैध खनन को पकड़ा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर खनन अधिकारी अभय रंजन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसमें पाया गया कि खनन बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था। खनन अधिकारी ने बताया कि मामले में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि कर्नलगंज तहसील के कई गांवों—नगवाकला, कादीपुर, पहाड़ापुर, सकरौरा ग्रामीण आदि—में खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि यह कारोबार प्रशासनिक संरक्षण में फल-फूल रहा है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सक्रियता से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें