







भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा आरोप: यूपी में प्रशासन कर रहा है दमन, चीफ सेक्रेटरी को बताया भ्रष्ट
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि रामकथा की अनुमति लेने के बावजूद प्रशासन ने कलश यात्रा रोकने की कोशिश की और महिलाओं से बदसलूकी की।
पुलिस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
विधायक गुर्जर ने कहा, “पुलिस ने मेरी हत्या की साजिश रची। महिलाओं के कलश गिरा दिए गए। प्रदेश में जब रामकथा नहीं कर सकते और बहन-बेटियां असुरक्षित हैं, तो यह कैसा रामराज्य है?”
चीफ सेक्रेटरी पर गंभीर आरोप
विधायक ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी को “दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या की जमीनों पर अधिकारियों ने कब्जा कर लिया है और प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं।
28 मार्च के बाद लखनऊ में करेंगे बड़ा खुलासा
गुर्जर ने ऐलान किया कि 28 मार्च के बाद वह लखनऊ आएंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर एक-एक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं चीफ सेक्रेटरी से कह रहा हूं…मेरा सीना होगा, तुम्हारी गोलियां कम पड़ जाएंगी।”
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर भी निशाना
उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर भी आरोप लगाया कि शाम 5 बजे के बाद वे शराब के नशे में रहते हैं।
‘मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं अधिकारी’
भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बन गई है। अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में अराजकता बढ़ रही है।
अब देखना होगा कि विधायक के इन गंभीर आरोपों पर मुख्यमंत्री और प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया आती है।
