गोंडा। डीपी पब्लिक स्कूल, गद्दोपुर रोड, चौरी गोंडा में 11वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद कुमार शुक्ला रहे।
अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले के नेता अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते हैं, लेकिन स्थानीय बच्चों की शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते। सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पहले से ही खराब थी, अब महंगाई के कारण अभिभावकों को निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल हो गया है। फीस जमा न होने के कारण निजी स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं की भी कमी हो रही है। अगर क्षेत्रीय नेता और समाज मिलकर सहयोग करें तो जिले के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में एक विश्वविद्यालय बनने की संभावना थी, लेकिन नेताओं की लापरवाही के कारण वह अवसर दूसरे जिले में चला गया।
श्री शुक्ला की बातों से सहमति जताते हुए उपस्थित लोगों ने उनकी सराहना की।
बच्चों ने प्रस्तुत किए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नाटक और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को खूब पसंद आए।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, वहीं प्रधानाचार्य शिव भगवान तिवारी ने छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में अस्तुतमनी दूबे, कृष्ण भगवान तिवारी, इंद्र भगवान तिवारी, श्री भगवान तिवारी, नीरज दूबे, रामपाल पांडेय, दिनेश दूबे, पायल, संध्या सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में हरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान,गद्दोपुर पिंटू तिवारी, राजन मिश्रा, रमेश मिश्रा (पत्रकार, अमर उजाला), वीरेंद्र तिवारी (पत्रकार, अयोध्या टाइम्स) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
(हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा)
