पीएम श्री नवोदय विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्य ने टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायबरेली: जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रायबरेली द्वारा 20 मार्च 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री चंदन वागीश एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह की उपस्थिति में 51 टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई, जिससे उनकी रिकवरी में सहायता मिल सके।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण—अवनीश सिंह, मनोज पांडे, सीमा सिंह, ओ.पी. सिंह, एम.एन. तिवारी, दिनेश दुबे और रीना रानी सहित टीबी कार्यक्रम से विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ. कार्थी विजय, डीपीसी अभय एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक श्री करुणा शंकर मिश्रा उपस्थित रहे। सभी ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री चंदन वागीश ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी टीबी मरीजों को पोषण पोटली और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने प्रधानाचार्य महोदय का आभार व्यक्त किया और समाज के अन्य लोगों से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें