







करनैलगंज, गोंडा। डॉनीट मित्रा प्रतिभा खोज परीक्षा (एनएमटीएसई) 2025 का सफल आयोजन जेपीओपी मेमोरियल और श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में हुआ, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के हजारों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य मेधावी छात्रों को 100% तक की छात्रवृत्ति देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
डॉनीट मित्रा द्वारा आयोजित यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, जो नीट, आईआईटी-जेईई, ओलंपियाड और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण पिछड़ जाते हैं। इस पहल के तहत छात्रों को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति देने की भी व्यवस्था होगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसमें प्रेरणादायी वेबिनार, कैरियर काउंसलिंग, अध्ययन सामग्री, दैनिक अभ्यास पत्र, टेस्ट सीरीज जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जो विद्यार्थियों की क्षमताओं को निखारने और उनकी कमजोरियों को सुधारने में सहायक होंगी।
इस परीक्षा की सफलता में जेपीओपी मेमोरियल विद्यालय के प्रबंधक श्री बी. के. श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य श्री जी. के. श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही, श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी समर्पित टीम – आशुतोष, आशीष, अनिल, आयुष, दीप्ति और दीपांशु ने भी परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। परीक्षा संचालन में पवन देव सिंह का भी विशेष सहयोग रहा।
डॉनीट मित्रा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पुनीत कुमार ने जानकारी दी कि विद्यालय समन्वित कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी अपने ही स्कूल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। अब छात्रों को महंगे कोचिंग संस्थानों या बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी होगी।
डॉनीट मित्रा के विपणन प्रबंधक श्री बाल गोविंद मिश्रा ने परीक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि एनएमटीएसई 2025 विद्यार्थियों के लिए सफलता की नई राह खोलेगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
संस्था का लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी को समान अवसर मिले और आर्थिक तंगी उनकी सफलता में बाधा न बने। डॉनीट मित्रा अपने मिशन के तहत छात्रों को सर्वश्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध कराने और उनके उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
