दीवानी मुकदमे के बावजूद विपक्षी कर रहे अवैध निर्माण, धमकी और मारपीट के आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दीवानी मुकदमे के बावजूद विपक्षी कर रहे अवैध निर्माण, धमकी और मारपीट के आरोप।

गोंडा। तहसील करनैलगंज क्षेत्र के थाना परसपुर अंतर्गत सकतपुर सरैया गांव में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधा पत्नी राजू नामक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बाबादीन पुत्र खेलावन, रामप्रसाद पुत्र बाबादीन, मुकेश पुत्र रामप्रसाद और फूलमता पत्नी बाबादीन जबरन उसके जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। महिला का कहना है कि उक्त भूमि से संबंधित दीवानी मुकदमा न्यायालय में लंबित है, जिसकी आगामी पेशी 01 अप्रैल 2025 को होनी है, लेकिन इसके बावजूद विपक्षीगण ईंट, बालू आदि इकट्ठा करके अवैध निर्माण कराने का प्रयास कर रहे हैं।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसने अवैध निर्माण का विरोध किया, तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देने लगे और कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुके हैं। इस मामले की शिकायत चौकी पर भी की गई, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा, “तुम कुछ नहीं कर पाओगी, चाहे जितना प्रार्थना पत्र देते रहो।”

पीड़िता राधा ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि वह इस मामले में तत्काल उचित और आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय मिल सके।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें