भाजपा ने घोषित किए विभिन्न जिलों के नए जिलाध्यक्ष, गोंडा में अमर किशोर कश्यप को पुनः सौंपी जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इस सूची में कई जिलों में नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ जिलों में पूर्व जिलाध्यक्षों को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोंडा जिले में अमर किशोर कश्यप को एक बार फिर से भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

घोषित सूची के अनुसार, रामपुर में श्री हरीश गंगवार, मुरादाबाद जिला में श्री आकाश पाल, मुरादाबाद महानगर में श्री गिरीश मंडुला, बिजनौर में श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान ‘बॉबी’, सहारनपुर महानगर में श्री शीतल विश्नोई, मुजफ्फरनगर में श्री सुधीर सैनी, मेरठ महानगर में श्री विवेक रस्तोगी, गाजियाबाद जिला में श्री चैनपाल सिंह, गाजियाबाद महानगर में श्री मयंक गोयल, नोएडा महानगर में श्री महेश चौहान और गौतमबुद्ध नगर में श्री अभिषेक शर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, कानपुर महानगर उत्तर में श्री अनिल दीक्षित, कानपुर महानगर दक्षिण में श्री शिवराम सिंह चौहान, कानपुर देहात में श्रीमती रेणुका सचान, कानपुर ग्रामीण में श्री उपेंद्र नाथ पासवान, फर्रुखाबाद में श्री अरुण कुमार गुप्ता “अन्नू”, इटावा में श्री वीर कुमार सिंह भदौरिया, कन्नौज में श्री फतेहचंद वर्मा, औरैया में श्री सर्वेश कठेरिया, झांसी जिला में श्री प्रदीप पटेल, बांदा में श्री कल्लू राजपूत, महोबा में श्री मोहनलाल कुशवाह और चित्रकूट में श्री महेन्द्र कोटार्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लखनऊ जिले के लिए श्री विजय मौर्य, लखनऊ महानगर के लिए श्री आनंद द्विवेदी, रायबरेली के लिए श्री बुद्धिलाल पासी, हरदोई के लिए श्री अजीत सिंह ‘बब्बन’, बलरामपुर के लिए श्री रवि मिश्रा, बहराइच के लिए श्री ब्रजेश पांडेय, गोंडा के लिए श्री अमर किशोर कश्यप, श्रावस्ती के लिए श्री मिश्री लाल वर्मा और उन्नाव के लिए श्री अनुराग अवस्थी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में अमर किशोर कश्यप की पुनर्नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन और अधिक मजबूत होगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी नए जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india