संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से सनसनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप।

रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ईसागंज में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। इस घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने जब महिला का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे घरेलू विवाद या अन्य कोई कारण है, इसकी भी जांच की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india