होली पर करनैलगंज में सड़क हादसों का कहर, 35 घायल, 01की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज (गोंडा): होली के जश्न के बीच करनैलगंज में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार की शाम तक करनैलगंज CHC में 28 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई थीं, लेकिन देर रात तक यह संख्या बढ़कर 35 तक पहुंच गई। इन हादसों में 01 की मौत हो गई, जबकि 10 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गोंडा-लखनऊ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, युवक की मौत।

गोनवा निवासी मृतक विनय उर्फ छोटू (फाइल फोटो)
गोनवा निवासी मृतक विनय उर्फ छोटू (फाइल फोटो)

गोंडा-लखनऊ हाईवे पर ग्राम कादीपुर स्थित बरदही बाजार के पास शुक्रवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय विनय उर्फ छोटू पुत्र रामदीन की जान चली गई। बताया जा रहा है कि विनय बाइक से जा रहा था, तभी धर्म कांटा के पास एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। होली के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।

हादसों की संख्या बढ़कर 35, कई गंभीर।

रात तक अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। इनमें से कई घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, घायलों में से 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों का किया इलाज

घायलों को सीएचसी कर्नलगंज लाया गया, जहां डॉ. इमरान मोईद, स्वास्थ्यकर्मी मोहम्मद उस्मान, वाजिद अली और अब्दुल्ला आबिद ने मिलकर घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

गंभीर रूप से घायल 10 मरीजों को जिला चिकित्सालय गोंडा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सावधानी की जरूरत, प्रशासन ने की अपील

हर साल होली के दौरान बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग न करने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।

सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इन हादसों से सबक लेगा और सुरक्षा के उपाय करेगा, या फिर अगले साल भी होली का जश्न हादसों के साये में मनाया जाएगा?

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india