माथे का टीका और कमरबंद चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरगाह शरीफ पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के पास दी दबिश, चोरी का सामान बरामद

बहराइच, 12 मार्च। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने गुल्लाबीर मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अभियुक्त माथे का टीका (पीली धातु) और कमरबंद (सफेद धातु) की चोरी में संलिप्त थे।

गिरफ्तारी का विवरण

➡️ स्थान: गुल्लाबीर मंदिर रेलवे क्रॉसिंग, हमजापुरा तिराहा
➡️ समय: 11 मार्च 2025, रात 11:20 बजे
➡️ गिरफ्तार अभियुक्त:
इमरान उर्फ छोटू (28 वर्ष) – निवासी गुल्लाबीर कॉलोनी, थाना दरगाह शरीफ
दिलदार (20 वर्ष) – निवासी पल्हरी बाग इमामगंज, थाना दरगाह शरीफ

बरामद सामान

✔️ माथे का टीका (पीली धातु)
✔️ कमरबंद (सफेद धातु)

अपराधिक इतिहास

इमरान उर्फ छोटू
मुकदमा संख्या: 526/2024 | धारा 305(a), 317(2), 331(4) BNS
मुकदमा संख्या: 45/25 | धारा 331(4), 305(a), 317(2)/317(4) BNS

दिलदार
मुकदमा संख्या: 45/25 | धारा 331(4), 305(a), 317(2)/317(4) BNS

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

निरीक्षक: दिवाकर मिश्रा
हेड कांस्टेबल: सुधाकर शर्मा
हेड कांस्टेबल: शशि कपूर राव
हेड कांस्टेबल: राकेश कुमार

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india