दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा और हत्या मामले में सख्त कार्रवाई
बहराइच, 12 मार्च। तहसील महसी के कस्बा महराजगंज थाना हरदी में 13/14 अक्टूबर 2024 को माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान अराजक तत्वों द्वारा किए गए पथराव और हत्या के मामले में पाँच अभियुक्तों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन.एस.ए.) के तहत कार्रवाई की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
➡️ मूर्ति विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या
➡️ मृतक के भाई हरी मिलन की तहरीर पर 6 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
➡️ विवेचना में 13 अभियुक्तों पर आरोप सिद्ध, सभी न्यायिक अभिरक्षा में
एन.एस.ए. के तहत निरुद्ध अभियुक्त
अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद
मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू पुत्र अब्दुल हमीद
मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ रिंकू पुत्र अब्दुल हमीद
शकील अहमद उर्फ बबलू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम
खुर्शीद पुत्र हाजी मोहम्मद अहमद
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार थाना प्रभारी हरदी की रिपोर्ट पर क्षेत्राधिकारी महसी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच की संस्तुति पर 10 मार्च 2025 को जिलाधिकारी बहराइच द्वारा अभियुक्तों पर एन.एस.ए. के तहत कार्रवाई की गई।
