रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ बहराइच महोत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बड़ी संख्या में आये दर्शकों ने बालीबुड नाईट व हरियाणवी गायन में मचाई धूम

बहराइच 11 मार्च। बहराइच महोत्सव 2025 की संध्या पर राजस्थानी कालबेलिया डांस की प्रस्तुति द्वारा अलंकार म्यूजिकल गु्रप द्वारा झूले लाल, दमादम मस्त कलन्दर गायन की प्रस्तुति की गयी। इसके उपरान्त रेणुका पवार द्वारा हरियाणवी गायन ‘बावन गज का दामन’ ‘कटीलो काजल’ ‘डीजे पे मटकुंगी’ व ‘जुगनी पानी लेन’ एल्बम के गानों की प्रस्तुति की। जबकि सांय काल बालीबुल नाईट्स में गायिका ममता शर्मा द्वारा ‘आज की रात मजा लीजिए’ ‘तू है लाजवाब’ मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे गानों से दर्शकों का मनमोह लिया।
प्रदेश के मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने महोत्सव में आये सभी जनप्रतिनिधियों सम्मानित नागरिक, नौजवान साथियों, मीडिया बन्धु व विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होनें कहा कि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री जी विकास के लिए हमेशा अग्रसर है। उन्होनें कहा कि सभी लोगों को समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए मेडिकल कालेज के साथ सभी सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सक और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होनें बताया कि चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हमारी सरकार सतत प्रयत्नशील है इसी दिशा में जनपद के मेडिकल कालेज को और अधिक विकसित किया गया। जनपद के चौहमुखी विकास हेतु विद्यालयों को सुसज्जित, पर्यटन स्थलों का विकास, मक्का किसानों की आय को दोगुना किया जाना, कला व संस्कृति के उत्थान जैसे महत्वपूर्ण कार्य जनपद में कराये जा रहे है। उन्होनें किसानों से आहवान किया कि प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक दलहन व तिलहन की खेती में देश को आत्म निर्भर बनाना है। उन्होनें किसान भाईयों का आहवान किया कि वह अपने खाली पड़े खेतों में उरद व मूंग की खेती करने को भी कहा। आप गन्ने की खेती करते है तो उसमें खाली पड़े स्थानों पर मक्का की खेती करे क्योकि गन्ने से एथनाल तैयार होता है। उन्होनें किसानों को सरकार द्वारा सोलर पम्प पर दी जा रही 60 प्रतिशत अनुदान योजना का लाभ उठाते हुए अपने खेतों में सोलर पम्प लगवाने को कहा। जिससे गर्मीयों में भी आपको खेतों में पानी की असुविधा नहीं होगी और आप अपने खेतों में सब्जी, फल इत्यादि की खेती करके आय बढ़ा सकते है। मा. मंत्री ने बहराइच महोत्सव 2025 में इतनी बड़ी संख्या में आये दर्शकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। महोत्सव में पुण्य श्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर की जीवन पर आधारित कथाओं का कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिकरण भी किया गया। जिसकी मा. मंत्री जी ने दिल खोलकर तारीफ की और उनके जीवन से आमजन मानस को प्रेरणा लेने के लिए कहा। मा. मंत्री जी ने महोत्सव में पर्चिया निकालकर लकी ड्रा के विजेताओं के नामों की घोषणा भी की। महोत्सव के समापन अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी जनप्रतिनिधियों के मार्ग दर्शन एवं मीडिया बन्धु, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ विशाल जन समूह की प्रतिभागिता के लिए सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा सरोज सोनकर, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, भूतपूर्व उपाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संचित सिंह, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, सीडीओ मुकेश चन्द्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, उद्यमी, व्यापारी, एसडीएम, बीडीओ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india