परिवार परामर्श केंद्र ने दो परिवारों में कराया सुलह, टूटने से बचा रिश्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में पारिवारिक विवादों को सुलझाने और सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत पुलिस कार्यालय स्थित ‘परिवार परामर्श केंद्र’ ने दो परिवारों में सुलह कराकर उनके टूटते रिश्ते को बचाया

मामले का विवरण:

एक महिला ने अपने पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस अधीक्षक बहराइच से सुलह की गुहार लगाई थी। इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी को मामले के निस्तारण के निर्देश दिए।

परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनने के बाद द्वितीय पक्ष से संपर्क कर उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया। दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के बाद उन्होंने भविष्य में आपसी झगड़े न करने और परिवारिक दायित्वों का पालन करते हुए साथ रहने का निर्णय लिया।

समझौता कराने वाली टीम:

  1. उप-निरीक्षक रमाशंकर मिश्रा
  2. हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव
  3. महिला कांस्टेबल निशी त्रिवेदी
  4. महिला कांस्टेबल अनन्या सिंह
  5. महिला कांस्टेबल छाया द्विवेदी
  6. महिला कांस्टेबल सविता मिश्रा

4o

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india