भैरूंदा: कृषि उपज मंडी भैरूंदा में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में छेड़छाड़ कर अनाज के वजन में हेरफेर करने वाली एक शातिर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी तौल के दौरान चिप और रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल कर अनाज के वजन को कम-ज्यादा कर धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से आरएफ चिप, रिमोट, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, दो चार पहिया वाहन और 17 क्विंटल सोयाबीन समेत कुल 17 लाख रुपये का माल बरामद किया है।
घटना का विवरण
कृषि उपज मंडी भैरूंदा के सचिव विलियम जॉर्ज ने 1 मार्च 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मंडी में लगे बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में कुछ अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ कर अनाज के वजन में गड़बड़ी की है। शिकायत के आधार पर भैरूंदा पुलिस ने अपराध क्रमांक 110/25 धारा 318(4), 331(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आरोपियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और 4 मार्च 2025 को बजरंगकुटी के पास से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
अपराध का तरीका
गैंग के सदस्य मंडी के बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में आरएफ चिप लगाकर छेड़छाड़ करते थे। ये लोग किसानों को अधिक कीमत देने का लालच देकर उनसे अनाज खरीदते थे और तौल के दौरान रिमोट कंट्रोल की मदद से वजन कम कर धोखाधड़ी करते थे। बाद में वही अनाज अधिक वजन दर्शाकर बेचते थे, जिससे भारी मुनाफा कमाते थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. योगेंद्र चौहान (24), निवासी शुजालपुर मंडी, जिला शाजापुर
2. रंजीत राजपूत (29), निवासी शुजालपुर मंडी, जिला शाजापुर
3. राजेंद्र चौहान (21), निवासी शुजालपुर मंडी, जिला शाजापुर
4. सूरज सोलंकी (24), निवासी सावेर रोड, धरमपुरी, इंदौर
5. किशोर माली (35), निवासी सावेर रोड, धरमपुरी, इंदौर
बरामद माल
रिमोट कंट्रोल, आरएफ चिप, आयरन सोल्डर मशीन, अनाज खरीद-बिक्री की पर्चियां
17 क्विंटल सोयाबीन (कीमत ₹80,000)
एक पंच कार (MP 09 ZV 1098) ₹6 लाख
एक लोडिंग पिकअप (MP 41 LA 2513) ₹10 लाख
कुल जब्त माल की कीमत लगभग ₹17 लाख
सराहनीय योगदान
इस मामले में उपनिरीक्षक लोकेश सोलंकी, पूजा सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, आरक्षक आनंद, दीपक जाटव और सचिन कालेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
