गोंडा – उमरीबेगमगंज पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर कर्नलगंज के एक सर्राफा व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, एसओजी टीम ने उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र से दो चोरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान चोरों ने कर्नलगंज के एक सर्राफा व्यापारी का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे दुकान से लाकर कर्नलगंज थाने में पूछताछ शुरू कर दी।
इसके अलावा, कर्नलगंज के कई अन्य दुकानदार भी पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों की मानें तो पिछली कई चोरी की घटनाओं में शामिल जेवरातों की खरीद-फरोख्त में कई सर्राफा व्यापारियों की संलिप्तता सामने आ सकती है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
