मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान KGMU लखनऊ में मौत; प्रशासन में शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र 300 मनकापुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ के रूप में तैनात सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव (35 वर्ष) की तबीयत अचानक बिगड़ने और बाद में मौत होने की दुखद सूचना सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, प्रा० पा० खेमपुर के मतदेय स्थल संख्या 326 पर बीएलओ ड्यूटी में लगाए गए श्री विपिन कुमार यादव, निवासी ग्राम मल्हनी, थाना सरायख्याजा, जनपद जौनपुर एवं प्रा०पा० जैतपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वे नबाबगंज कटी तिराहा पर आवासित थे।

आज सुबह लगभग 7:30 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकलते समय रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तत्काल गोनार्द हॉस्पिटल, नबाबगंज पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय गोण्डा रेफर किया गया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ भेज दिया।

उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा एवं नायब तहसीलदार नबाबगंज स्वयं समन्वय हेतु लखनऊ भेजे गए ताकि उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे। इसके साथ ही घटना की प्रारंभिक जांच मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा से कराई जा रही है।

इलाज के दौरान KGMU लखनऊ में विपिन कुमार यादव की मौत की आधिकारिक पुष्टि होने से शिक्षा एवं प्रशासनिक विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें