निर्वाचन कार्य में लापरवाही: 4 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दो शिक्षामित्र व दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई तेज।

गोण्डा, 22 नवम्बर 2025।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आने पर चार बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें दो शिक्षामित्र व दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, अवर अभियंता लघु सिंचाई, झंझरी श्री सैयद कमरुल हक ने उपायुक्त स्वतः रोजगार गोंडा श्री जे.एन. राय को पत्र भेजकर अवगत कराया कि बूथ संख्या 190 एवं 191 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री महाश्वेता और रीता श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन पुनरीक्षण से संबंधित दायित्व नहीं निभाए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के अधीन रहते हुए भी कार्य न करने को अत्यंत आपत्तिजनक मानते हुए दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी झंझरी को निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार, ग्राम पंचायत अधिकारी झंझरी अरुण कुमार सिंह ने अपने पत्र में बताया कि बूथ संख्या 213 पर तैनात शिक्षामित्र प्रियंका तिवारी तथा बूथ संख्या 221 पर तैनात शिक्षामित्र सुनीता देवी द्वारा भी पुनरीक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपायुक्त स्वतः रोजगार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरीकृपाल को दोनों शिक्षामित्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील व सर्वोच्च प्राथमिकता वाला दायित्व है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा और आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

प्रशासन ने सभी बीएलओ और निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा न करने की स्थिति में कानूनन दंडात्मक कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें