





गोण्डा।जनपद के ग्राम पल्हापुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां घर के पास स्थित एक छोटे तालाब में डूबने से तीन वर्षीय मासूम लवकुश पुत्र बच्चा राम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया और अचानक फिसलकर पानी में गिर गया।परिवारजनों ने जब बच्चे को आसपास न देखकर तलाश शुरू की, तो कुछ देर बाद उसका शव तालाब में मिला। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप सहित पूरे घर का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस दुखद घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






