





परसपुर (गोंडा): परसपुर भौरीगंज मार्ग पर पसका मोड़ तिराहे के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से 18 वर्षीय अंकित वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और करीब 50 मीटर तक युवक को घसीट दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।मृतक अंकित वर्मा ग्राम मधईपुर कर्मी निवासी था। वह सुबह करीब 7 बजे अपने चाचा को परसपुर चौराहे से लेने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल सीएचसी परसपुर पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही मृतक के बाबा, पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा सहित परिजन अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सरकारी एंबुलेंस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
“जो एंबुलेंस जिंदगी बचाने के लिए सड़क पर दौड़ती है, वही लापरवाही से मौत का कारण क्यों बन रही है?”
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







