




कर्नलगंज गोण्डा। दीपावली के पावन अवसर पर कर्नलगंज नगर में मां लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन रविवार को अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विसर्जन शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

शोभायात्रा के दौरान मां लक्ष्मी के जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। डीजे की धुन पर युवाओं के थिरकते कदम और आकर्षक झांकियों ने कार्यक्रम में उत्साह का रंग भर दिया।

इस दौरान काशी मणिकर्णिका घाट की मसान होली खेलने वाले अघोरियों की झांकी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रही, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

जानकारी के अनुसार गुड़ाही बाजार स्थित श्री रामलीला भवन में दीपावली पर्व के मौके पर तिरुपति बालाजी महाराज के संग मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पांच दिनों तक विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद रविवार को यह विसर्जन यात्रा निकाली गई।
हालांकि, सूत्रों के अनुसार विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था का अभाव देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने बताया कि घाट पर प्रशासन की ओर से उजाले की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते मोबाइल की रोशनी में प्रतिमा का विसर्जन करना पड़ा।श्रद्धालुओं ने इस लापरवाही पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रशासन से आगामी धार्मिक आयोजनों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।कार्यक्रम में नगरवासियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और पूरे उत्साह व भक्ति भाव के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







