

गोंडा, 13 अक्टूबर 2025।दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनपद में सख़्त अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को मनकापुर तहसील के कुड़ासन बाजार में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा और भारी मात्रा में दूषित व दुर्गंधयुक्त छेना बरामद किया।
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) गोंडा के निर्देश पर तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। मौके पर छापेमारी टीम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी ने किया।अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुड़ासन बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान संचालक दीपक गुप्ता पुत्र फूलचंद्र को बिना फूड लाइसेंस के खाद्य कारोबार करते हुए पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान एवं किराए के गोदाम में संदूषित छेना, बेसन बूँदी, लड्डू, बेसन पट्टी स्वीट और पेड़ा जैसे खाद्य पदार्थ बड़ी मात्रा में रखे मिले।टीम ने मौके से कुल पाँच नमूने जाँच हेतु संकलित किए और पाया कि छेना पूरी तरह दूषित और दुर्गंधयुक्त था। प्रतिष्ठान संचालक की सहमति से कुल 1680 किलोग्राम छेना, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रु. 3,00,000/- (तीन लाख रुपये) है, मौके पर ही विनष्ट (नष्ट) कराया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दीपावली जैसे त्यौहार पर आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि बिना फूड लाइसेंस खाद्य कारोबार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उपजिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में मिलावटी या अस्वच्छ खाद्य सामग्री की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करें, अन्यथा कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।विभागीय सूत्रों के अनुसार, दीपावली से पहले जनपद के सभी प्रमुख बाजारों में निरीक्षण एवं प्रवर्तन अभियान जारी रहेगा ताकि लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज