पति से विवाद के बाद मनीषा ने दे दी जान या रचा गया हत्या का खेल?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप, ससुराल वाले फरार।

गोण्डा: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कोचा कासिमपुर गांव में रविवार की सुबह एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। मृतका की पहचान मनीषा पत्नी विनय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनीषा ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मायके पक्ष ने इसे एक सुनियोजित हत्या करार दिया है।

मृतक की रोती बिलखती मां और oarijan
मृतक की रोती बिलखती मां और परिजन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मनीषा के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं।

सुबह हुई कहासुनी, थोड़ी देर बाद में मिली मौत की खबर

सूत्रों के अनुसार, मनीषा और उसके पति विनय के बीच कुछ दिनों से घरेलू कलह चल रही थी। शनिवार की रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।रविवार की सुबह एक बार फिर झगड़ा हुआ, जिसके कुछ ही देर बाद मनीषा अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली।परिजन उसे आनन-फानन में नीचे उतारकर सीएचसी कर्नलगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों ने घटना की जानकारी तत्काल कर्नलगंज पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

 शव छोड़कर भागे ससुराल वाले, मायके में मचा कोहराम

जैसे ही डॉक्टरों ने मनीषा को मृत घोषित किया, वैसे ही ससुराल पक्ष के सभी सदस्य अस्पताल से फरार हो गए।थोड़ी ही देर में जब मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वे रोते-बिलखते अस्पताल में न्याय की गुहार लगाने लगे।मृतका की माँ का आरोप है कि “मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसे मारकर फांसी पर लटका दिया गया ताकि घटना आत्महत्या लगे।”

उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष की ओर से आए दिन दहेज की मांग की जाती थी और मनीषा पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार होता था।

 “मेरी बेटी को पैसे के लिए मारा गया” — माँ का दर्द भरा बयान

मनीषा की माँ ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सात वर्ष पहले कर्नलगंज के कोचा कासिम पुर निवासी विनय से हुई थी।शादी के शुरुआती कुछ साल सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद दहेज और पैसों की मांग लगातार बढ़ती गई।

माँ ने बताया — “दो दिन पहले भी मैंने ससुराल वालों के कहने पर पैसे भेजे थे। लेकिन कल रात बेटी ने फोन पर बताया कि पति फिर झगड़ रहा है। सुबह हमें खबर मिली कि उसने फांसी लगा ली है। हमें पूरा विश्वास है कि उसे मारा गया है।”उन्होंने पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

 मासूम बच्चा माँ की गोद से हुआ हमेशा के लिए वंचित

मनीषा की मौत ने एक और निर्दोष को जीवनभर का दुख दे दिया है — उसका डेढ़ साल का बेटा, जो अब अपनी माँ के साये से सदा के लिए दूर हो गया।अस्पताल में जब मासूम बच्चे को माँ के शव के पास रखा गया, तो उपस्थित लोगों की आँखें नम हो गईं।

गांव के लोगों का कहना है कि “जिस उम्र में एक माँ अपने बच्चे के भविष्य के सपने देखती है, उसी उम्र में मनीषा ने दुनिया छोड़ दी। यह केवल एक मौत नहीं, एक समाज के मौन का परिणाम है।”

 पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। “रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत आत्महत्या है या हत्या। मायके पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।”

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर से फरार हैं।संभावित ठिकानों पर पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

 गांव में मातम और आक्रोश दोनों

कोचा कासिमपुर गांव में मनीषा की मौत के बाद मातम का माहौल है।गांव की महिलाओं ने कहा कि “अगर यह आत्महत्या थी तो आखिर क्यों मनीषा जैसी हंसमुख लड़की ऐसा कदम उठाती?”स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है।

सामाजिक संदेश: कब तक मरेगी ‘मनीषा’ जैसी बेटियाँ?हर साल ऐसी सैकड़ों बेटियाँ दहेज, अत्याचार और घरेलू हिंसा की भेंट चढ़ जाती हैं।मनीषा की मौत केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी का आईना है।अगर पड़ोसी, रिश्तेदार या पंचायत समय रहते हस्तक्षेप करते, तो शायद आज यह नौजवान माँ जिंदा होती।

पुलिस जांच जारी है, लेकिन सवाल अब भी वही है—

क्या मनीषा ने वाकई आत्महत्या की थी?या फिर उसे मौत के मुंह में धकेल दिया गया?

अब यह रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

फिलहाल, कोचा कासिमपुर में हर कोई बस यही कह रहा है —

“मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए।”

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें