सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से आज मिलेंगे औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन०आर०आई० एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी” आज मंगलवार को जनपद गोण्डा के ग्राम शीहागांव, थाना मोतीगंज पहुँचेंगे।कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी प्रातः 9 बजे लखनऊ स्थित 6, कालिदास मार्ग से प्रस्थान करेंगे और सुबह 11 बजे शीहागांव पहुँचकर हाल ही में सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए श्री शिवम गुप्ता एवं श्री रामरूप कसौधन के 10 परिजनों की मृत्यु पर शोकाकुल परिवारों से भेंट करेंगे।इस दौरान वे मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा परिजनों को सांत्वना देंगे। मंत्री जी दोपहर 12 बजे गोण्डा से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे पुनः लखनऊ स्थित 6, कालिदास मार्ग पहुँचेंगे।इस भ्रमण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें