कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर, गाड़ी को परिसर से बाहर कराया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को अदालत में सरेंडर किया। इस दौरान कोर्ट परिसर में उनकी गाड़ी खड़ी होने पर विवाद की स्थिति बन गई।बार काउंसिल के महामंत्री अजय सिंह ने मंत्री की गाड़ी को परिसर से बाहर कराते हुए सख्त लहजे में कहा – “यह सचिवालय नहीं, न्यायालय है।” उनके निर्देश पर गाड़ी को तुरंत कोर्ट परिसर से बाहर करवा दिया गया।इस घटना से कोर्ट परिसर में हलचल मच गई और वहां मौजूद लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। हालांकि बाद में माहौल सामान्य हो गया।मंत्री के सरेंडर और कोर्ट परिसर में गाड़ी को बाहर निकालने की कार्रवाई ने एक बार फिर न्यायालय की गरिमा और नियम-कानून की गंभीरता को सामने ला दिया है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें